Kanpur: कानपुर में गंगा नदी (Kanpur Ganga Flood) का जलस्तर बढ़ने से आसपास के रिहायशी इलाकों में बाढ़ आ गई है। लोग अपने पशुओं और सामान के साथ सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। जिला प्रशासन के अनुसार, पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। बिठूर क्षेत्र के लक्ष्मण पुरवा, गोता खोर नगर, शाही नगर, मोहम्मद नगर, चंपापुरवा, मानसुख खेड़ा और करबला जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया है। कई घरों में घुसा पानी सामान को खराब कर रहा है, जबकि सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। <br /> <br />#Kanpur #gangaflood #kanpurflood #yogiadityanath<br /><br />~HT.410~PR.88~ED.104~GR.124~